सैर सपाटा संघ के दीवाली मिलन में हुआ काव्य पाठ
रायपुर। सैर सपाटा संघ का दीवाली मिलन सबेरे 6 बजे रविशंकर विश्वविद्यालय प्रांगण में आयोजित किया गया जिसमें मॉर्निंग वॉक करने वाले सभी सदस्य उपस्थित हुए कार्यक्रम में रविशंकर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ सच्चिदानंद शुक्ला विशेष रूप से उपस्थित रहे। पूरे संसार में शायद यह पहली संस्था होगी जो सबेरे 6 बजे दीपावली मिलन आयोजित करती है 30साल पहले सन् 1995 में शुरू हुआ सैर सपाटा संघ 5 सदस्यों से शुरू हुआ था अब 50 से अधिक सदस्य शामिल हैं.दीवाली मिलन में काव्यपाठ देवेंद्र अग्रवाल और आर के अग्रवाल ने किया. दीपावली मिलन कार्यक्रम में देवेंद अग्रवाल, डॉ दिनेश मिश्र,शशि सेठिया ,, ताराचंद अग्रवाल, विनय कक्कड़, रवि सिंघानिया,लालू मथानी, .गिरीश […]



