स्टार रेटिंग अवार्ड 2025 में एसईसीएल की दो खदानों को मिला पुरस्कार

  बिलासपुर। 4 सितंबर 2025 को मुंबई में आयोजित स्टार रेटिंग अवार्ड समारोह 2025 के अन्तर्गत एसईसीएल की दो खदानों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में माननीय केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी जी तथा माननीय कोयला एवं खान राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे जी द्वारा विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। भूमिगत श्रेणी में एसईसीएल की बंगवार यूजी माईन को तृतीय पुरस्कार तथा खैरहा यूजी माईन को 5-स्टार अचीवर से सम्मानित किया गया। दोनों खदानें सोहागपुर क्षेत्र में स्थित हैं। यह पुरस्कार वर्ष 2023-24 की रेटिंग के आधार पर प्रदान किए गए। इस अवसर पर कोयला सचिव विक्रम देव दत्त एवं अपर सचिव श्रीमती रूपिंदर बरार की भी […]