स्वस्थ भारत की ओर एक कदम: महंत महाविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय पोषण माह

रायपुर। महंत लक्ष्मीनारायण दास महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 8वां राष्ट्रीय पोषण माह 2025 हर्षोल्लास के साथ महाविद्यालय के सेमिनार कक्ष में मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. एस.एस. खनुजा, पूर्व प्राचार्य, दुर्गा महाविद्यालय उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. देवाशीष मुखर्जी ने की। मुख्य अतिथि डॉ. खनुजा ने अपने उद्बोधन में संतुलित आहार, पोषण और युवाओं की जिम्मेदारी पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों को स्वास्थ्य जागरूकता के प्रति सजग रहने का संदेश दिया। प्राचार्य डॉ. मुखर्जी ने पोषण माह की प्रासंगिकता पर चर्चा करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवाओं में स्वास्थ्य के प्रति […]