हेट स्पीच मामले में अमित बघेल जल्द कर सकते हैं सरेंडर, छत्तीसगढ़ समेत 7 राज्यों की पुलिस चला रही तलाशी अभियान
रायपुर। हेट स्पीच देने के आरोपों में फरार छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रमुख अमित बघेल जल्द छत्तीसगढ़ पुलिस के सामने सरेंडर कर सकते हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, वे इसी हफ्ते एक-दो दिन यानि 5 दिसंबर को आत्मसमर्पण कर सकते हैं। बघेल ने अंडरग्राउंड रहते हुए एक निजी यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में साफ कहा कि वह “भागने वालों में नहीं” हैं और “छत्तीसगढ़ की मिट्टी के बेटे” होने के नाते यहीं रहकर कानून की प्रक्रिया का सामना करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और वे आगे भी न्याय के लिए लड़ाई जारी रखेंगे। बता दें कि छत्तीसगढ़ समेत 7 राज्यों की पुलिस अमित बघेल […]



