‘हेरा फेरी 3’ में लौटे परेश रावल, फैंस बोले “कर लिया पब्लिसिटी स्टंट”….
मुंबई। ‘हेरा फेरी’ सिर्फ एक सफल फ्रेंचाइजी नहीं है, बल्कि हर फैन में बसी हुई एक भावना है। परेश रावल, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की ओजी तिकड़ी के साथ ‘हेरा फेरी 3’ की खबर फैंल के लिए सबसे खुशी की खबर थी। लेकिन उनकी खुशी ज्यादा देर तक नहीं रही क्योंकि दिग्गज स्टार परेश रावल ने फ्रेंचाइजी से बाहर निकलने और बाबूराव का किरदार न करने की पुष्टि की थी। हफ्तों के विवाद के बाद, अब पता चला है कि परेश रावल वापस आ गए हैं और फिल्म काफी हद तक पटरी पर है। इसने नेटिजन्स को खुश कर दिया है और उलझन में डाल दिया है कि क्या […]



