15 मई तक नगर के प्राचीन शिव दुर्गा मंदिर को हटाने का नोटिस : मंदिर समिति ने रखी ये मांग
० गरियाबंद के मध्य शहरी भाग से अतिक्रमण हटाने की तैयारी गरियाबंद। लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग उपसंभाग क्रं. 01 पेंशन बाड़ा रायपुर द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 सी के किलोमीट्रिक पॉइंट 61.800 से 66.000 के मध्य शहरी भाग से अनेक लोगों को अतिक्रमण हटाने नोटिस जारी किया गया है। इसी कड़ी में नगर के मध्य एन एच 130 सी के किनारे लगे हुये प्राचीन शिव दुर्गा मंदिर का भी अतिक्रमण हटाने नोटिस जारी किया गया है। नगर के वरिष्ठ नागरिकों के अनुसार मंदिर लगभग 100 वर्षो पुराना है, मंदिर हटाये जाने से लोगों की आस्था और धार्मिक भावना आहत होगी। इस मामले में शिव दुर्गा मंदिर समिति के […]



