15 मई तक कोई पटाखा नहीं जलाएगा, भूलकर भी ड्रोन न उड़ाना, राज्य सरकार ने जारी की नई एडवॉयजरी
अहमदाबाद। गुजरात सरकार ने राज्य में 15 मई तक कड़ी सुरक्षा एडवाइजरी लागू कर दी है। गृह विभाग की ओर से जारी इस एडवाइजरी में खास तौर पर पटाखा जलाने और ड्रोन उड़ाने पर सख्त पाबंदी लगाई गई है। यह फैसला किसी भी अप्रिय घटना को रोकने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के मकसद से लिया गया है। ड्रोन पर पूरी तरह बैन: सरकारी एडवाइजरी के मुताबिक किसी भी प्रकार का ड्रोन उड़ाना पूरी तरह प्रतिबंधित है। चाहे वह शादी समारोह हो, धार्मिक आयोजन या फिर कोई निजी कार्यक्रम, ड्रोन उड़ाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ड्रोन से जासूसी या आतंकी गतिविधियों की आशंका को ध्यान में रखते हुए यह […]


