25 को बंद हो जाएंगे बदरीनाथ धाम के कपाट, पारंपरिक पंच पूजा प्रारंभ, मंदिर परिसर में तैयारियों ने पकड़ी रफ्तार

  बद्रीनाथ। बदरीनाथ धाम में शीतकाल के लिए कपाट बंद होने से पहले की जाने वाली पंच पूजाएं अत्यंत खास धार्मिक प्रक्रिया मानी जाती हैं। आस्था के अनुसार, इन पूजाओं के दौरान देवशक्तियों का धाम में आगमन प्रारंभ हो जाता है और कपाट बंद होने के बाद पूरे छह महीनों तक भगवान बदरीनाथ की पूजा का अधिकार देवताओं को सौंप दिया जाता है। कपाट बंद होने से ठीक पांच दिन पहले बदरीनाथ धाम में पंच पूजाओं की शुरुआत हो जाती है। इस अवधि में धाम के विभिन्न मंदिरों में इस साल की अंतिम पूजा संपन्न की जाती है और फिर उनके कपाट बंद कर दिए जाते हैं। सबसे पहले गणेश […]