60 वां DGP-IG सम्मेलन आज से : पीएम मोदी आज आएंगे रायपुर, देंगे विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक

  रायपुर। नवा रायपुर में आज से तीन दिनों तक चलने वाले 60वें DGP-IG सम्मेलन होने जा रहा है। जिसमें शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रायपुर पहुचेंगे. निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, वह लगभग शाम 7:30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुचेंगे. एयरपोर्ट से सीधा नया रायपुर M-01 बंगला जाएंगे. यहां रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन यानी 29 नवंबर कोडीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री 29 और 30 नवंबर को सम्मेलन में शामिल होंगे. 30 नवंबर की शाम वह वापस दिल्ली लौट जाएंगे.   तैयार होगा रोडमैप विकसित भारत: सुरक्षा आयाम थीम पर सम्मेलन आयोजित होगा. केंद्रीय HM अमित शाह सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. आंतरिक सुरक्षा, LWE, महिला सुरक्षा, […]