LIVE CG Budget Session : बजट में वित्त मंत्री चौधरी ने किया ऐलान: प्रदेश में खुलेंगे 20 नए नर्सिंग कॉलेज, 6 जिलों को फिजियोथैरेपी महाविद्यालय की सौगात
रायपुर। छत्तीसगढ़ की साय सरकार का आज दूसरा बजट विधानसभा में पेश हुआ। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने यह बजट पेश किया। सबसे खास बात यह है कि इस बार के बजट को वित्त मंत्री ने खुद अपने हाथों से लिखा है। इस बार का बजट ‘GATI’ थीम पर बजट पेश कर रहे हैं। गति मतलब G का अर्थ गुड गवर्नेंस, A अर्थ एक्सलेरेटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, T का अर्थ टेक्नोलॉजी और I का मतलब इंडस्ट्रियल ग्रोथ से है। इसके पहले GYAN थीम पर बजट पेश हुआ था। अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री चौधरी ने कई बड़े ऐलान किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नगर निगम क्षेत्रों के विकास के लिए […]



