गांधीनगर पहुंचे गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी के बेटे, DNA सैंपल देकर करेंगे पिता के शव की पहचान

  अहमदाबाद। गुरुवार को अहमदाबाद में हुए दर्दनाक प्लेन हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की भी जान चली गई। विमान में सवार 241 लोगों की मौत हुई है और शव बुरी तरह से जल चुके हैं, जिसकी पहचान के लिए मरने वाले लोगों के रिश्तेदारों से DNA सैंपिल लिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अपने पिता के शव की पहचान करने के लिए विजय रूपाणी के बेटे ऋषभ रूपाणी शनिवार सुबह अमेरिका से गांधीनगर पहुंच गए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि ऋषभ किसी भी वक्त अस्पताल जाकर डीएनए सैंपल दे सकते हैं, ताकि शव की पहचान जल्द से जल्द की जा सके। हादसा 12 […]