IAS Transfer Breaking : राज्य शासन ने 11 आईएएस अधिकारियों का किया तबादला, कई जिलों में बदले कलेक्टर, देखें आदेश

रायपुर। राज्य शासन ने 11 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. कई जिलों के कलेक्टर इधर से उधर किए गए हैं. कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत को सरगुजा का कलेक्टर बनाया गया है. वहीं दंतेवाड़ा कलेक्टर की ज़िम्मेदारी संभाल रहे कुणाल दुदावत को कोरबा कलेक्टर की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. सुकमा कलेक्टर देवेश ध्रुव को दंतेवाड़ा और नारायणपुर कलेक्टर रही प्रतिष्ठा ममगाई को बेमेतरा का कलेक्टर बनाया गया है. नम्रता जैन को नारायणपुर की जिम्मेदारी दी गई है.  

IAS Transfer Breaking : राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर किए IAS अफसरों के तबादले, बदले गए कई जिलों के कलेक्टर

रायपुर। राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है, जिसमें कई जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं. DOC-20250419-WA0063. (1) DOC-20250419-WA0063. (2) DOC-20250419-WA0063. (3) DOC-20250419-WA0063. DOC-20250419-WA0063. (4)