IIM के डायरेक्टर राम कुमार काकानी ने दिया इस्तीफा,बताया क्यों किया छोड़ रहे पद
रायपुर। भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम ) रायपुर के निदेशक राम कुमार काकानी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। काकानी ने अपने त्यागपत्र में लिखा कि संस्थान में प्रचलित एचआर नीतियां और 2017 के आईआईएम अधिनियम की भावना के बीच असंगति उनके पेशेवर कार्यक्षेत्र को सीमित कर रही है। उन्होंने बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के चेयरमैन के साथ मतभेदों का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया।पिछले पांच वर्षों में तीसरी बार हुई है जब किसी IIM प्रमुख ने बोर्ड के साथ मतभेद के चलते इस्तीफा दिया है। उन्हें 2023 में निदेशक नियुक्त किया गया था। काकनी, जो एक प्रसिद्ध शिक्षाविद हैं, पिछले चार वर्षों में तीसरे आईआईएम निदेशक हैं जिन्होंने बोर्ड […]



