Korea : सोते वक्त दो भाइयो को सांप ने डंसा, दोनों को दर्दनाक मौत, परिवार में छाया मातम
कोरिया। कोरिया जिले के पटना क्षेत्र के छिनदिया बांध पारा गांव में शुक्रवार को दर्दनाक हादसे गांव में मातम छा गया। यहां एक ही परिवार के दो मासूम भाइयों की सांप के डंसने से मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब पूरा परिवार गहरी नींद में सो रहा था। बच्चों की तबियत बिगड़ने लगी तब माता पिता को इसका पता चला। जानकारी के अनुसासर प्रताप राजवाड़े के बेटे- 13 साल का सूर्यभान और उसका छोटा भाई मानव अपनी मां-पिता के साथ बिस्तर पर सो रहे थे। रात लगभग 2 बजे दोनों बच्चों को पेट में तेज़ दर्द और मुंह से झाग आना शुरू हुआ। घरवालों को जब पता चला कि […]



