REC ने किया बड़ा ऐलान, प्रति शेयर 4.60 रुपये का तीसरा अंतरिम लाभांश घोषित

  बिजनेस न्यूज़। सरकारी कंपनी आरईसी लिमिटेड (REC) ने अपने निवेशकों के लिए अच्छी खबर दी है। कंपनी के निदेशक मंडल ने प्रति शेयर 4.60 रुपये का तीसरा अंतरिम लाभांश घोषित किया है। इसके साथ ही वित्त वर्ष 2025-26 में अब तक कुल अंतरिम लाभांश 13.80 रुपये प्रति शेयर हो गया है। दिल्ली में 29 जनवरी 2026 को हुई बोर्ड बैठक में कंपनी ने 31 दिसंबर 2025 को समाप्त तिमाही और नौ महीनों के वित्तीय नतीजों को मंजूरी दी। इन नतीजों में कंपनी ने अब तक का सबसे अधिक नौ-मासिक मुनाफा दर्ज किया है। मुनाफे और आय में जबरदस्त बढ़ोतरी आरईसी का नौ महीनों का शुद्ध मुनाफा 12,920 करोड़ रुपये […]