Close

Breaking : ACB की बड़ी कार्रवाई, 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए हाथकरघा विभाग के निरीक्षक को किया गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए हाथकरघा विभाग के एक वरिष्ठ निरीक्षक को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई को बिलासपुर ACB टीम ने अंजाम दिया है।

गिरफ्तार वरिष्ठ निरीक्षक का नाम हरेकृष्ण चौहान है। जिसपर कार्य निष्पादन के नाम पर रिपोर्ट भेजने के लिए 1 लाख 75 हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप है।जानकारी के मुताबिक, हरेकृष्ण चौहान ने पहली किश्त के रूप में 50 हजार रुपये की मांग की थी। शिकायतकर्ता द्वारा मामला दर्ज कराने के बाद ACB ने जाल बिछाकर यह कार्रवाई की। इस मामले से संबंधित आगे की जांच जारी है।

 

scroll to top