Close

बांदीपुरा में सेना की गाड़ी गहरी खाई में गिरी, दो जवान शहीद, 3 गंभीर रूप से घायल

Advertisement Carousel

बांदीपुरा।शनिवार को उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा जिले के एसके पायीन इलाके में सेना का एक वाहन गहरी खाई में गिर गया है, जिसमें दो सैनिकों की मौत हो गई है, जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि वाहन एसके पायीन के पास बांदीपुरा-श्रीनगर रोड से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया।



अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना में पांच सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तुरंत बांदीपुरा जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां 2 को मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल 3 सैनिकों को बेहतर इलाज के लिए श्रीनगर भेजा जा रहा है।

 

 

scroll to top