तमनार में महिला टीआई के कपड़े फाड़ने वाले मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पुलिसकर्मियों ने मुँह पर कालिख पोतकर निकाला जुलूस
रायगढ़। तमनार में धरना प्रदर्शन के दौरान महिला टीआई समेत अन्य पुलिस कर्मियों से मारपीट और बदसलूकी के मामले में रायगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आखिरकार मुख्य आरोपी चित्रसेन साव को गिरफ्तार कर लिया और उसका का जुलूस निकाला। मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अधिकारी और कर्मचारी का गुस्सा फूट पड़ा। आरोपी के मुंह पर कालिख पोती और जूते-चप्पलों का माला पहनाकर शहर के हेमू कालानी चौक से जुलूस निकाला और जमकर पटाखे फोड़कर पुलिस ने अपमान का जवाब दिया।
जानें क्या था मामला
जानकारी के अनुसार गारे–पेलमा सेक्टर-1 कोयला खदान को लेकर 8 दिसंबर 2025 को धौराभांठा बाजार मैदान में जनसुनवाई आयोजित की गई थी। इसके विरोध में प्रभावित 14 गांवों के ग्रामीणों द्वारा 12 दिसंबर से सीएचपी चौक, लिब्रा में आर्थिक नाकेबंदी कर धरना-प्रदर्शन किया जा रहा था, जिससे आवागमन बाधित हो गया था।
वहीं 27 दिसंबर 2025 को जब पुलिस-प्रशासन मार्ग खुलवाने पहुंचा, तब प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और पुलिस बल पर हमला कर दिया। इस हिंसक घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हुए, वहीं महिला थाना प्रभारी और महिला आरक्षक के साथ मारपीट, गाली-गलौज, कपड़े फाड़ने और अभद्र व्यवहार जैसी गंभीर घटनाएं सामने आई।
घटना के बाद तमनार थाना में आरोपियों के खिलाफ धारा 109, 74, 76, 296, 351(2), 115 (2), 221, 132, 309(4), 309(6), 3(5) भा.न्या.सं. तथा आईटी एक्ट की धारा 67(ए) के अंतर्गत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया और अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर आरोपियों की तलाश तेज की।
अब तक इस मामले में मुख्य आरोपी चित्रसेन साव सहित कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार आरोपियों में मंगल राठिया, चिनेश खमारी, प्रेमसिंह राठिया, कीर्ति श्रीवास (सभी निवासी ग्राम आमगांव) और वनमाली राठिया निवासी ग्राम झरना शामिल हैं। सोमवार को मुख्य आरोपी चित्रसेन को गिरफ्तार कर जुलूस निकाला गया।





