बिलासपुर। बिलासपुर जंक्शन में बड़ा हादसा होने से टल गया। जानकारी के मुताबिक, रेलवे का एक इंजन डिरेल हो गया और दीवार को तोड़ते हुए प्लेटफॉर्म पर चढ़ गया। इसके बाद प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्रियों में अफरातफरी मच गई। शुरुआती जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का इंजन WAP 7 स्टेशन पर दीवार तोड़ते हुए प्लेटफॉर्म पर आगे बढ़ गया। यह देख लोग वीडियो बनाने लगे और स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई।
बता दें कि पिछले साल सितंबर में मथुरा जंक्शन पर एक ईएमयू ट्रेन स्टेशन छोड़ प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई थी। गनीमत ये रही कि जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस वक्त ट्रेन में कोई यात्री मौजूद नहीं था। इस हादसे के बाद रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई, लोग डरकर इधर-उधर भागने लगे थे। बाद में जांच में सामने निकलकर आया कि जिस वक्त ट्रेन स्टेशन छोड़ प्लेफॉर्म पर चढ़ी। उस वक्त ट्रेन का लोको पायलट वीडियो कॉल पर बात कर रहा था और अपना बैग ट्रेन के ब्रेक हैंडल पर रख दिया था।