Close

America: लॉस एंजिल्स में भड़की भीषण आग, 8000 एकड़ क एरिया जलकर राख, 31,000 लोगों का रेस्क्यू

Advertisement Carousel

इंटरनेशनल न्यूज़। अमेरिका के लॉस एंजिल्स में एक बार फिर जंगल में आग लगने से भारी तबाही मच गई है। यह घटना कास्टेइक झील के पास के जंगलों में हुई है, जो उत्तर पश्चिमी लॉस एंजिल्स में स्थित है। आग ने 8000 एकड़ यानी लगभग 3200 हेक्टेयर क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया है, जिससे इलाके में धुआं और अंधेरा छा गया है। आग के फैलने के कारण आसपास के क्षेत्रों में दृश्यता में भारी कमी आ गई है और हवा में धुएं का गुबार छा गया है।



हवाओं के कारण तेजी से फैल रही आग
लॉस एंजिल्स क्षेत्र में इन दिनों तेज और शुष्क “सांता एना” हवाएं चल रही हैं, जो आग के फैलने का प्रमुख कारण बन रही हैं। इन हवाओं के कारण आग तेजी से फैल रही है, और अधिकारियों का कहना है कि आग का दायरा और भी बढ़ सकता है। इस दौरान आग के कारण आसपास के इलाकों में भारी धुंआ उठ रहा है, जो स्थानीय निवासियों के लिए स्वास्थ्य संबंधी खतरे पैदा कर रहा है। यह आग, जो जंगलों में लगी है, अब तक कई घरों को प्रभावित कर चुकी है, और प्रशासन ने लोगों से जल्द से जल्द इलाका खाली करने की अपील की है।

संपत्ति की सुरक्षा के लिए इलाका तुरंत खाली
लॉस एंजिल्स काउंटी के शेरिफ रॉबर्ट जेन्सन ने स्थानीय निवासियों से कहा है कि वे अपनी जान और संपत्ति की सुरक्षा के लिए इलाका तुरंत खाली कर दें। आग की चपेट में आने से पहले कई लोग अपना सामान लेकर सुरक्षित स्थानों पर शरण ले चुके हैं। लगभग 31,000 लोगों को अपनी जान बचाने के लिए अपने घरों से बाहर निकलना पड़ा है। वहीं, दमकलकर्मी और अन्य राहत दल आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन तेज हवाओं के कारण यह कार्य काफी चुनौतीपूर्ण हो गया है।

हजारों लोगों को घर छोड़ने के लिए होना पड़ा मजबूर
इससे पहले, लॉस एंजिल्स में इसी साल पहले भी दो बड़ी आग की घटनाएं हो चुकी हैं, जिनसे हजारों घर तबाह हो गए थे और हजारों लोगों को घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा था। इन घटनाओं में 27 से ज्यादा लोगों की जान भी गई थी। हालांकि, अब तक इस आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन आग की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने सावधानी बरतते हुए निकासी और बचाव कार्यों को तेज कर दिया है।

पूरी दुनिया का ध्यान इस शहर पर केंद्रित
लॉस एंजिल्स में 2028 में ओलंपिक खेलों का आयोजन होने वाला है, जो पूरी दुनिया का ध्यान इस शहर पर केंद्रित करेगा। इस आग की घटना से स्थानीय प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती उत्पन्न हो गई है। ओलंपिक के आयोजन के पहले लॉस एंजिल्स में इस तरह की घटनाएं चिंता का विषय बन गई हैं, क्योंकि इनसे शहर की सुरक्षा और तैयारियों पर भी सवाल उठ सकते हैं।

 

scroll to top