Close

बीजापुर : नक्सलियों के नापाक मंसूबों को सुरक्षाबलों ने किया ध्वस्त, 50 किलो के IED को किया डिफ्यूज

Advertisement Carousel

बीजापुर। सुरक्षा बलों ने बीजापुर में नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया है. बासागुड़ा थाना क्षेत्र के डीआरजी, बीडीएस, सीआरपीएफ 168 बटालियन की टीम ने दुर्गा मंदिर के लगभग 50 किलो का IED बरामद कर निष्क्रिय किया.



 

नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से बासागुड़ा- तिम्मापुर रोड़ पर 50 किलो का IED लगा रखा था. सुरक्षा बलों के जवानों ने सूझबूझ तरीके से IED को बरामद कर सुरक्षित स्थान पर निष्क्रिय किया.

scroll to top