Close

बिजली कर्मियों की जीवटता से हो रही निर्बाध आपूर्ति – भीम सिंह कंवर

Advertisement Carousel

० गणतंत्र दिवस पर उल्लेखनीय कार्य करने वाले बिजली कर्मी हुए सम्मानित



 

रायपुर।छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के उत्कृष्ट कार्य करने वाले मैदानी एवं कार्यालयीन कार्मिकों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया। विपरित परिस्थितियों में भी लगन एवं धैर्य से कार्य करते हुए उपभोक्ता सेवा में लगे रहने वाले प्रदेशभर के दस श्रम साधक कार्मिकों को प्रबंध निदेशक श्री भीम सिंह कंवर ने पदक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर भीम सिंह ने कहा है कि मैदानी कर्मचारियों की जीवटता से ही संभव है कि हम 64 लाख उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण बिजली निर्बाध आपूर्ति कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दुर्गम भौगोलिक स्थितियों और प्रतिकूल मौसम के बावजूद विदयुत कर्मी दिन –रात कार्य करते हैं, वे खतरों के बीच कार्य करते हुए उपभोक्ता हित को सर्वोपरि रखते हैं। इनकी मेहनत के कारण हमारा छ्त्तीसगढ़ अन्य प्रदेशों से बेहतर विद्युत सेवा प्रदान कर पा रहा है।

गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित कार्मिकों में श्रीमती विनिता साहू, सहायक अभियंता (संचारण एवं संधारण) रायपुर, रतिराम गावड़े,अनुभाग अधिकारी (वित्त),रायपुर, प्रशांत कुमार साहू, सहायक अभियंता (ईआईटीसी), रायपुर, आलोक कुमार साहू, कार्यालय सहायक (मानव संसाधन), रायपुर, अश्विनी मरकाम, लाईन परिचारक (नरहरपुर) कांकेर, राकेश कुमार अरोरा,कार्यपालन अभियंता, सरायपाली , मुरारी श्रीहरि, कार्यपालन अभियंता, अटलनगर, संतोष कुमार साहू, लाईन परिचारक, खरसिया, कमलेश सिंह नेताम,सहायक अभियंता, चांपा एवं कर्णराज गहलोत , लाइन सहायक,रायगढ़ शामिल हैं। इस मौके पर लेखा प्रशिक्षण में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कार्यालय सहायक (वित्त) श्रीमती रूचि देवांगन, रायपुर को भी प्रबंध निदेशक ने सम्मानित किया। सम्मान समारोह में कार्यपालक निदेशक व्ही के साय, आर ए पाठक, जे एस नेताम, ए के धर, आलोक सिंह, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एस के गजपाल, मुख्यअभियंता एम जामुलकर, रामायण नामदेव, एम बड़गैय्या समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

scroll to top