Close

छत्तीसगढ़ से ठंड गायब, फरवरी में ही गर्मी से लोग परेशान,36 डिग्री तक पंहुचा तापमान

Advertisement Carousel

रायपुर। छत्तीसगढ़ में फरवरी महीने में ही ठंड गायब हो गई है। अभी से लोग गर्मी से परेशान होने लगे हैं. तापमान 36 डिग्री तक पहुंच गया है. मंगलवार को सबसे ज्यादा गर्म दंतेवाड़ा रहा, यहां तापमान 36°C तक पहुंच गया है. वहीं रायपुर, दुर्ग समेत 8 शहरों में तापमान 30°C से ज्यादा रहा. दुर्ग में 34°C, बिलासपुर में 33°C, जगदलपुर में 35°C, कोरिया में 31°C, बलरामपुर में 30°C तापमान दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी होगी.



 

scroll to top