Close

MP : शिवपुरी में एयरफोर्स का फाइटर प्लेन क्रैश,खेत में की क्रैश लैंडिंग, दो पायलट घायल

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के करैरा तहसील के नरवर में भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना के अनुसार, विमान ने घरों को बचाते हुए एक खेत में क्रैश लैंडिंग की। गिरते ही विमान में आग लग गई। हादसे में दो पायलट घायल हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए वायुसेना के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।



विमान हादसा नरवर तहसील के दबरासानी गांव में गुरुवार दोपहर हुआ। इस लड़ाकू विमान ने दिन में ग्वालियर स्थित वायुसेना के हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी। जो ग्वालियर संभाग के शिवपुरी जिले में एक खेत में गिर गया और गिरते ही उसमें आग लग गई। इसके पहले ही दोनों पायलट विमान से पैराशूट की मदद से कूदने में सफल रहे। विमान का मलबा खेत में बिखर गया और उसमें आग लग गयी। घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल के पास पहुंच गए।

शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि शिवपुरी जिले के नरवर विकासखंड के पपरेडू ग्राम में वायुसेना का एक लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले ही दोनोें पायलट पैराशूट के माध्यम से कूद गए और दोनों सुरक्षित बच गए। सूचना मिलने पर पुलिस और बचाव दल भी मौके पर पहुंचा।

बता दें कि देश के विभिन्न हिस्सों में वायुसेना के विमानों की दुर्घटनाओं की घटनाएं लगातार सामने आई हैं। सितंबर 2024 में, राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक मिग-29 लड़ाकू विमान नियमित प्रशिक्षण मिशन के दौरान तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें पायलट सुरक्षित रूप से बाहर निकलने में सफल रहे थे। वायुसेना द्वारा इन घटनाओं की जांच की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके और विमानों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

 

scroll to top