Close

भीषण हादसा : प्रयागराज महाकुंभ से लौट रही बस को ट्रक ने मारी टक्कर, सात लोगों की मौत,5 घायल

 



लखनऊ। प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे 7 तीर्थयात्रियों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वहीं पांच लोग घायल हो गए हैं। मध्य प्रदेश के जबलपुर में हुए भीषण सड़क हादसे में इतने लोगों की मौत हो गई। जबलपुर में एनएच-30 पर सिहोरा के पास आज यानि मंगलवार सुबह एक ट्रक ने मिनी बस को टक्कर मार दी। जिससे वाहन में सवार सात तीर्थयात्रियों की मौत हो गई।

हाईवे पर गलत दिशा से जा रहा था ट्रक
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही जिले के कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना और एसपी घटनास्थल पर पहुंचे। दीपक कुमार सक्सेना ने बताया कि हादसा जिला मुख्यालय से 65 किलोमीटर दूर सिहोरा कस्बे के पास सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुआ। हादसे के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रक गलत दिशा से हाईवे पर जा रहा था। इसी के चलते यह दुर्घटना हुई है। सभी श्रद्धालु महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा कर वापस लौट रहे थे।

 

scroll to top