Close

मीडिया के नए आयाम और समाज विषय पर तीन दिवसीय नेशनल कांफ्रेंस कल से

रायपुर। सुप्रसिद्ध संस्था इंटेलेक्चुअल सोसायटी आफ मीडिया प्रोमोटर्स की ओर से मीडिया के नए आयाम और समाज विषय पर तीन दिवसीय नेशनल कांफ्रेंस का शुभारंभ कल रायपुर में होगा। इस मौके पर छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार रवि भोई, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ अजय कुमार शर्मा, मीडिया शिक्षाविद् डॉ शाहिद अली सहित देश के विभिन्न राज्यों के प्रमुख जनों को समाज रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। कांफ्रेंस का शुभारंभ पद्मश्री डॉ भारती बंधु एवं अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार आसिफ इक़बाल करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार अनिल पुसदकर रहेंगे।



मीडिया और सामाजिक क्षेत्र में रचनात्मक भूमिका के लिए लोकप्रिय संस्था आई एस एम पी की यह पहली कांफ्रेंस छत्तीसगढ़ में हो रही है जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से 20 से अधिक व्यक्तियों को प्रेस विरासत एवं समाज रत्न पुरस्कार से अलंकृत किया जाएगा। कांफ्रेंस के संयोजक डॉ शाहिद अली एवं संस्था के चेयरमैन चंद्रशेखर जी ने संयुक्त रूप से बताया कि तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में मीडिया के विभिन्न पहलुओं पर विभिन्न तकनीकी सत्रों में विचार विमर्श होगा। समापन सत्र में मुख्य वक्ता ख्यातिलब्ध कार्टूनिस्ट त्रयंबक शर्मा एवं अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ सुधीर शर्मा करेंगे। इस मौके पर डॉ शाहिद अली द्वारा निर्मित एवं श्री शेखर द्वारा निर्देशित शबरी के राम डाक्यूमेंट्री फिल्म भी प्रदर्शित की जाएगी।

 

scroll to top