Close

मागर माटी एवं वैदिक पूजन से प्रारंभ हुआ सरयुपारीण समाज का सामूहिक निःशुल्क व्रतबंध

रायपुर। सरयु पारीण ब्राह्मण समाज का सामूहिक निःशुल्क व्रतबंध कार्यक्रम आज तुलसी मानस भवन में बजे मांगर माटी कार्यक्रम के साथ प्रारंभ हो गया। जिसमे 41 बटुकों के माता पिता, मामा,मामी सहित समाज के डॉ सुरेश शुक्ला,अजय तिवारी, राममूर्ति तिवारी आर एल द्विवेदी,वी के मिश्रा के अलावा कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के अरुण शुक्ला भी शामिल हुए। मगरोहन गाजे बाजे के साथ तुलसी भवन से हनुमान मंदिर के लिए गई एवं मगरोहन के साथ मण्डप में वेदिका पूजन की प्रक्रिया प्रारंभ हुई।



प्रवक्ता संजय तिवारी ने बताया कि वैदिक विधान का कठोरता से पालन कराए जाने 41 बटुकों के लिए 11आचार्य मंत्रोच्चार तथा आचार्य यदु वंशमणि त्रिपाठी मुख्य आचार्य के पंडित दिनेश शुक्ला श्याम तिवारी धीरज मिश्रा बलराम दुबे गौरव मिश्रा बालमुकुंद तिवारी देवेंद्र प्रसाद तिवारी शारदा प्रसाद मिश्रा अजय मिश्रा रहिश महाराज आदि ने वाजसनेय संहिता के अनुसार प्रक्रियाओं का पालन एवं मंत्रोच्चार किया।कल प्रातः सात बजे सभी बटुकों का मुंडन के पश्चात पूजन हवन फिर जनेऊ संस्कार किया जाएगा। आज राजेश त्रिपाठी अभय तिवारी बैजनाथ मिश्रा शुभम मिश्रा अंकुश प्रकाश शुक्ला प्रमोद शर्मा मित्रेश दुबे ने सरयु पारीण ब्राह्मण समाज द्वारा पहली बार आयोजित भव्य निःशुल्क जनेऊ कार्यक्रम में अपना सहयोग दिया। कल देर शाम दंडी स्वामी इंदुभवानंद तीर्थ महाराज एवं दूधाधारी मठ के महंत राम सुंदर दास एवं बटुकों एवं समाज को आशीर्वाद देने पधारेंगे। अध्यक्ष डॉ सुरेश शुक्ला ने सभी सदस्यों को कार्यक्रम को भव्यता दिव्यता के साथ सफल बनाने की अपील की है.

scroll to top