गरियाबंद। छत्तीसगढ़ प्रदेश नियमित सर्व शिक्षक फेडरेशन, जिला गरियाबंद के जिला अध्यक्ष बिहारी लाल प्रधान, विकासखण्ड गरियाबंद अध्यक्ष डॉ ओम प्रकाश वर्मा के अगुवाई में जिला शिक्षा अधिकारी श्री रमेश कुमार निषाद एवम् जिला कोषालय, कोष अधिकारी श्री खलको जी को नियमितीकरण एवं इंक्रीमेंट संबंधी आदेश पारित करने के लिए ज्ञापन दिया गया, इस अंतर्गत ज्ञात करवाया गया कि सीधी भर्ती से चयनित नव नियुक्त शिक्षकों का नियुक्ति आदेश 22 फरवरी 2023 को जारी हुआ था और मार्च 2021 की स्थिति में लगभग समस्त शिक्षकों, व्याख्याताओ द्वारा पदभार ग्रहण की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई थी.
उक्त नियुक्ति आदेश के अनुसार परीक्षाविधी 3 वर्ष की थी जो कि मार्च 2024 में समाप्त हो रही है चूंकि परीक्षा अवधि पूर्ण होने को है एवं छत्तीसगढ़ अधिसूचना 2019 के अनुसार 1 वर्ष में दो बार जिसका पद ग्रहण 2 जनवरी से 1 जुलाई में हो जनवरी तथा जुलाई में जिसका पद ग्रहण 2 जुलाई से 1 जनवरी में हो वेतन वृद्धि का प्रावधान है साथ ही साथ अधिसूचना के अनुसार नियुक्ति तिथि को ध्यान में रखते नियमितीकरण का आदेश जारी करने एवं नियुक्ति तिथि मार्च 2021 से अब तक की रुकी हुई वेतन वृद्धि एवं कटौती के समस्त राशि प्रदान करने हेतु आदेश जारी करवाने के लिए संघ के पदाधिकारी के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है। जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद श्री रमेश कुमार निषाद जी एवं जिला कोषालय अधिकारी श्री खलको जी से त्वरित कार्यवाही हेतु अनुसंशा प्राप्त हुई है। इस हेतु संघ के महिला कार्यकारिणी संध्या वर्मा, काजल चंद्राकर, ममता शर्मा, विकासखंड सचिव सत्यम पटेल की विशेष भूमिका रही।