Close

ग्रामीणों का विश्वास जीतने CRPF 211वीं बटालियन ने किया फोर्स सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन

Advertisement Carousel

गरियाबंद। गरियाबंद छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित गरियाबंद जिले में लंबे समय से स्थापित नक्सलियों के खात्मे के लिए अंतिम लड़ाई लड़ी जा रही है. एक ओर नक्सल उन्नमूलन के तहत अभियान चलाकर नक्सलियों को मार गिराया जा रहा है. दूसरी ओर नक्सल प्रभावित इलाकों में नवीन सुरक्षा कैम्प स्थापित करके फोर्स अपना कब्जा जमा रही है. वहीं ग्रामीणों का विश्वास जीतने के लिए फोर्स सिविक एक्शन प्रोग्राम भी चला रही है.



गरियाबंद जिले के पयलीखंड गांव में CRPF 211वीं बटालियन ने सिविक एक्शन कार्यक्रम आयोजित किया. इस कार्यक्रम में 600 से अधिक ग्रामीण शामिल हुए. जिन्हें दैनिक उपयोग और खेलकूद सामग्री दी गई. इसके अलावा लगभग 100 से अधिक ग्रामीणों का परीक्षण और इलाज किया गया. इस बारे में CRPF के कमांडेंट विजय प्रताप सिंह ने बताया कि इस प्रोग्राम के दौरान अतिसंवेदनशील दूरस्थ गावों जैसे जुगाड, कोदोमाली , तौरेंगा, उदंती , सायंबीनकछार गांव के के आम नागरिकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.

दैनिक उपयोग की चीजों का वितरण :लगभग 600 से अधिक स्कूली बच्चे, पुरूष, महिलाएं तथा बुजुर्ग उपरिथत हुए. इस प्रोग्राम के तहत स्थानीय नागरिकों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए स्वच्छ जल के लिए ग्रामीणों को वाटर सिंटेक्स के वितरण के साथ ही गांव के स्कूली बच्चों को स्कूल वर्दी, नोट-बुक, रबड़़ पैंसिल, शर्पनर, पंसिल-बॉक्स, स्कूल-बैग, गॉव के पुरूषों को गमछा, लुंगी तथा महिलाओं को साड़ी, बर्तन, बुजुर्गों को कम्बल, चप्पल, खाने के लिए स्टील प्लेट-ग्लास दिए गए.

किसानों के लिए भी बांटे गए सामान : जरूरतमद किसानों को खेती करने के लिए उपकरण गैंती, फावड़ा, मनोरंजन हेतु टेलीविजन, घरों को रोशन करने ‘हेतु सोलर लालटेन, नवयुवकों को खेल के प्रति जागरूक करने , उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए खेल सामग्रियों जैसे किकेट-किट, टेनिस-बॉल, वॉलीबाल, वॉलीबाल-नेट, फुटबाल सामानों का वितरण किया गया.

किसानों के लिए भी बांटे गए सामान : जरूरतमद किसानों को खेती करने के लिए उपकरण गैंती, फावड़ा, मनोरंजन हेतु टेलीविजन, घरों को रोशन करने ‘हेतु सोलर लालटेन, नवयुवकों को खेल के प्रति जागरूक करने , उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए खेल सामग्रियों जैसे किकेट-किट, टेनिस-बॉल, वॉलीबाल, वॉलीबाल-नेट, फुटबाल सामानों का वितरण किया गया.

इस मौके पर कमांडेंट सीआरपीएफ 211 विजय प्रताप, , सेकंड इन कमांड रंजन कुमार बहेली ,डीसी इकबाल अहमद एसडीओपी मैनपुर बाजीलाल सिंह असिस्टेंट कमांडेंट निरंजन कुमार, असिस्टेंट कमांडेंट डॉक्टर देवयानी तपस्विनी मेडिकल ऑफिसर, बीएमओ मैनपुर डॉक्टर गजेंद्र सिंह थाना प्रभारी इंदागांव जितेंद्र विजयवार,थाना प्रभारी जुगाड़ यादुराज ठाकुर उपस्थित रहे

scroll to top