Close

जानें खास फीचर्स : Vivo का नया स्मार्टफोन भारत में दस्तक देने को तैयार

वीवो का एक नया स्मार्टफोन भारत में दस्तक देने को तैयार है। इसका नाम Vivo Y200e है, जो कि एक 5G स्मार्टफोन है। कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि फोन को आगामी 22 फरवरी 2024 को लॉन्च किया जाएगा। वीवो की ओर से अपकमिंग फोन की डिजाइन और कलर ऑप्शन को टीज कर दिया गया है। Vivo इंडिया ने अपने एक्स हैंडल से ऐलान किया है कि Vivo Y200e 5G को 22 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा।

डिजाइन होगी खासकंपनी के टीजर के मुताबिक फोन दो कलर ऑप्शन ब्लू और ऑरेंज में आएगा। इसमें डायमंड ब्लैक और सैफरॉन डिलाइट शेड्स होंगे। Vivo Y200e 5G का ऑरेंज कलर ऑप्शन वीगन लेदर फिनिश में आएगा। इसके बैक पैनल पर स्टिच लाइक क्रिस-क्रॉस पैटर्न दिए जाएंगे। फोन प्लास्टिक बैक के साथ आएगा। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में ऑरा फ्लैश लाइट दी जाएगी।

संभावित कीमतVivo Y200e 5G को भारत में 20,000 रुपये के प्राइस प्वाइंट में लॉन्च किया जा सकता है। फोन 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। फोन को दो रैम ऑप्शन 6GB और 8GB रैम के साथ पेश किया जा सकता है। फोन के रैम को 16GB तक बढ़ाया जा सकेगा।स्पेसिफिकेशन्सVivo Y200e 5G स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया जाएगा, जो 1200nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आएगा। फोन में 6.67-इंच फुल-HD+ एमोलेड डिस्प्ले दी जाएगी। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट पर काम करेगा।

फोन एंड्रॉइड 13 या एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड होगा। फोन में 44W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh बैटरी सपोर्ट दिया जाएगा।Vivo V30: 50 MP सेल्फी कैमरा 3D Curved डिस्प्ले, ऑरा लाइट के साथ जल्द होगा लॉन्च, देखें वीडियोVivo Y200e 5G के रियर में 50MP प्राइमरी और 2MP सेकेंडरी सेंसर दिया जाएगा। फोन के फ्रंट में 16MP कैमरा सेंसर दिया जाएगा। फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आएगा। फोन में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर दिया जाएगा। फोन IP54 रेटिंग के साथ आएगा। फोन का वजन करीब 185.5 ग्राम हो सकता है, जबकि थिकनेस करीब 7.79mm होने की उम्मीद है।

 

scroll to top