Close

फरवरी के आने वाले व्रत-त्यौहार : जानें कब है जया एकादशी, प्रदोष व्रत, माघ पूर्णिमा?

फरवरी 2024 का नया सप्ताह 18 तारीख को रविवार से शुरू हो रहा है. इस सप्ताह में बुध का शनि की राशि कुंभ में गोचर होने वाला है. वहीं माघ गुप्त नवरात्रि का समापन पारण के साथ होगा. लोगों को उनको पापों से मुक्ति दिलाकर मोक्ष प्रदान करने वाली जया एकादशी भी इस सप्ताह में आने वाली है. ​भगवान विष्णु के व्रत के बाद शिव पूजा के लिए समर्पित प्रदोष व्रत रखा जाएगा. इस सप्ताह में माघ माह का समापन पूर्णिमा के दिन होगा. माघ पूर्णिमा का व्रत और माघ पूर्णिमा का स्नान-दान अलग अलग दिन है. जानते हैं नए सप्ताह में जया एकादशी, बुध प्रदोष, माघ पूर्णिमा व्रत, माघ पूर्णिमा का स्नान और दान कब है?

फरवरी 2024 के साप्ताहिक व्रत और त्योहार

18 फरवरी, दिन रविवार: माघ गुप्त नवरात्रि का पारण
10 फरवरी से शुरू हुई माघ गुप्त नवरात्रि का समापन 18 फरवरी को पारण के साथ होगा. जो लोग माघ गुप्त नवरात्रि का व्रत हैं, वे पारण से पूर्व पूजा पाठ करेंगे, उसके बाद पारण करके व्रत को पूरा करेंगे. गुप्त नवरात्रि में तंत्र-मंत्र की सिद्धि करते हैं.

20 फरवरी, दिन मंगलवारः जया एकादशी व्रत, कुंभ में बुध का गोचर
जया एकादशी 2024: माघ शुक्ल एकादशी तिथि को जया एकादशी का व्रत रखा जाता है. जया एकादशी व्रत रखकर विष्णु पूजा करने से पाप मिटेंगे और मोक्ष मिलेगा. एकादशी तिथि 19 फरवरी को सुबह 08:40 से 20 फरवरी मंगलवार को सुबह 09:55 बजे तक है. पूजा पाठ आप सूर्योदय के बाद से कर सकते हैं. उस दिन रवि योग 06:56 एएम से 12:13 पीएम तक है. व्रत पारण का समय 21 फरवरी को 06:55 एएम से 09:11 एएम तक है.

बुध गोचर 2024
ग्रहों के राजकुमार बुध का गोचर कुंभ राशि में 20 फरवरी को होगा. उस दिन सुबह 06 बजकर 07 मिनट पर बुध कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. वे 7 मार्च को सुबह 09 बजकर 40 मिनट तक कुंभ में ही रहेंगे. बुध का कुंभ में गोचर सभी राशियों पर प्रभाव डालेगा. लोगों के करियर और बिजनस पर असर होगा.

21 फरवरी, दिन बुधवारः बुध प्रदोष व्रत
बुध प्रदोष व्रत: य​ह माघ माह और फरवरी का अंतिम प्रदोष व्रत है. 21 फरवरी को बुध प्रदोष व्रत की पूजा का शुभ समय शाम 06:15 पीएम से रात 08:47 बजे तक है. माघ शुक्ल त्रयोदशी तिथि 21 फरवरी को 11:27 एएम से 22 फरवरी को दोपहर 01:21 पीएम तक है.

 

scroll to top