Close

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : मंत्री के क्षेत्र में लगा बीजेपी को झटका, जिला पंचायत की 6 में से 3 में कांग्रेस और 3 में निर्दलीय की जीत

सूरजपुर।सूरजपुर जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में भाजपा को बड़ा झटका लगा है. यहां पहले चरण के चुनाव में 15 सीट में से 6 जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव हुए, जिसमें भाजपा समर्थित सभी प्रत्याशी चुनाव हर गए. कांग्रेस समर्थित तीन प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है. वहीं तीन निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव जीते हैं.



इस चुनाव में भाजपा के मंत्री और विधायक के क्षेत्र में कांग्रेस के प्रत्याशियों ने एकतरफा जीत हासिल की है. मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े जहां से जिला पंचायत सदस्य थी वहां भी भाजपा समर्थित उम्मीदवार अनूप सिन्हा चुनाव हार गए. यहां से राजवाड़े ने दस हजार वोट से चुनाव जीती थी. इस बार के चुनाव में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नरेंद्र यादव चुनाव जीते हैं. कांग्रेसियों ने ढोल-नंगाड़े के साथ जीत का जश्न मनाया.

 

scroll to top