भोपाल। आसमान छूती कीमतों की वजह से लहसुन आम आदमी की थाली और किचन से दूर होता जा रहा है। बाज़ार में लहसुन की कीमतें प्रति किलोग्राम ₹400-₹500 तक पहुंच गई हैं। लेकिन लहसुन की बढ़ी हुई कीमतों ने एमपी के एक किसान को करोड़पति बना दिया। छिंदवाड़ा के ये किसान लहसुन बेचकर ₹1 करोड़ रुपए कमा लिए। 13 एकड़ के खेत में ₹25 लाख खर्च कर लहसुन उगाने वाले छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश) के राहुल देशमुख नामक किसान ने बताया है कि उन्होंने बाज़ार में लहुसन बेचकर अब तक ₹1 करोड़ कमाए हैं। गौरतलब है कि किसान देशमुख ने उन्होंने फसल की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए थे।