Nafe Singh Rathee Murder Case : CCTV में दिखे नफे सिंह राठी के हत्यारे…पूर्व विधायक के खिलाफ FIR
Nafe Singh Rathee Murder Case: हरियाणा इनेलो प्रमुख नफे सिंह राठी की रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई. अब हरियाणा पुलिस ने नफे सिंह राठी हत्याकांड में पूर्व विधायक नरेश कौशिक समेत सात लोगों के खिलाफ नामजद और कुछ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है. गाड़ी चालक और नफे राठी के भांजे राकेश उर्फ संजय के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. दर्ज कराये गए बयान में इन दोनों ने बताया कि हमलावरों ने बोला कि तुझे जिंदा छोड़ रहे हैं. इनके घर जाकरबता देना कि नरेश कौशिक, कर्मबीर राठी, सतीश राठी आदि के खिलाफ कभी भी अदालत गए तो सारे परिवार को जान से मार देंगे.
थाना लाइनपार प्रभारी संदीप ने कहा कि पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने चालक राकेश उर्फ संजय के बयान पर पूर्व विधायक नरेश कौशिक, पूर्व चेयरमैन और मौजूदा चेयरपर्सन सरोज राठी के पति रमेश राठी और चाचा ससुर कर्मवीर राठी, देवर कमल राठी, पूर्व मंत्री मांगेराम राठी के पुत्र शतीश राठी, पोते गौरव और राहुल के साथ पांच अन्य के खिलाफ किया मामला दर्ज किया है.





