Close

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनने के लिए कांग्रेस ने जारी की पर्यवेक्षकों की सूची,यहां देखें पूरी सूची

रायपुर। छत्तीसगढ़ में जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद का चुनाव 5 मार्च को चुनाव होना है. इसे लेकर पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। भाजपा के बाद अब कांग्रेस ने सभी 33 जिलों और निकायों के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त की है। इसके अलावा नगरीय निकायों में सभापति, उपाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष के लिए भी पार्टी ने पर्यवेक्षकों के नामों का ऐलान किया है।



पार्टी की ओर से जारी आदेश के मुताबिक रायपुर जिला पंचायत और नगर निगम के लिए पर्यवेक्षक प्रतिमा चंद्राकर को पर्यवेक्षक बनाया गया है। वहीं बिलासपुर के लिए प्रमोद दुबे, दुर्ग के लिए सुबोध हरितवाल, सरगुजा के लिए प्रेमसाय टेकाम, जगदलपुर के लिए राजेश तिवारी को पर्यवेक्षक बनाया गया है।

scroll to top