Close

रायपुर निगम में सूर्यकांत राठौड़ या मनोज वर्मा बनेंगे सभापति,कल होगा फैसला

Advertisement Carousel

 



रायपुर। रायपुर नगर निगम के सभापति का मौका सीनियर भाजपा पार्षद सूर्यकांत राठौर या मनोज वर्मा में से किसी को दिया जाएगा।दोनों ही एक से अधिक बार के पार्षद हैं। सूर्यकांत भाजपा की ओर से नेता प्रतिपक्ष भी रह चुके हैं। सभापति के लिए सीनियर पार्षद को प्राथमिकता देने वाली भाजपा नगर निगम की अपील समिति में नए पार्षदों को मौक़ा देने जा रही है, ऐसे संकेत मिले हैं।

बता दें कि नगर निगम की नवनिर्वाचित टीम की पहली आमसभा का 7 मार्च को होगी।इसी बैठक में निगम अध्यक्ष (सभापति) एवं अपील समिति के सदस्यों का चुनाव होगा।कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने बताया कि नगर निगम रायपुर के सभापति और अपील समिति के सदस्यों के निर्वाचन के लिए निगम मुख्यालय वाइट हाउस दोपहर 12 बजे से चौथे माले के सभाकक्ष में आमसभा होगी। कलेक्टर ने चुनाव कार्यक्रम भी घोषित कर दिया है। इसके अनुसार सभापति और अपील समिति सदस्यों के लिए नामांकन दोपहर 12 से 12.46 बजे तक जमा किए जाएंगे। इसके बाद दोपहर 1:00 बजे तक निर्देशन पत्रों की स्क्रूटनी होगी। जो नामांकन सही पाए जाएंगे, उसकी सूचना पटल लिखी जाएगी। अभ्यर्थी दोपहर डेढ़ बजे तक नाम वापस ले सकेंगे। अगर ज़रूरी हुआ तो दोपहर डेढ़ से तीन बजे तक अपील समिति के सदस्यों के लिए मतदान किया जाएगा। मतगणना वोटिंग के तुरंत बाद होगी और नतीजे घोषित कर दिए जाएँगे।

scroll to top