Close

कोटा में शिव बारात में हुआ बड़ा हादसा : करंट की चपेट में आए 14 बच्चे बुरी तरह झुलसे

नैशनल न्यूज़। शिवरात्रि के दिन राजस्थान राज्य के कोटा जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, शिव बारात के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें करंट की चपेट में आने से 14 बच्चे झुलसे जाने की जानकारी सामने आई है। मामला सगतपुरा स्थित काली बस्ती का है। यात्रा में कई बच्चे धार्मिक झंडा लेकर चल रहे थे और यह हाईटेंशन लाइन से टच हो गया।

जानकारी के अनुसार, कुन्हाड़ी थर्मल चौराहे के पास दोपहर करीब 12:30 बजे हुई घटना से हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत घायल बच्चों को ले जाकर एमबीबीएस अस्पताल (MBBS Hospital) में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर्स उनका इलाज कर रहे हैं। लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने इस हादसे पर दुख जताया है।

लोकसभा के स्पीकर और कोटा से सांसद ओम बिरला करंट की चपेट में आने वाले बच्चों के स्वास्थ्य का ब्यौरा लेने के लिए अस्पताल पहुंचे हैं। उन्होंने घायल बच्चों की हर संभव मदद किए जाने का भरोसा दिया है। ओम बिरला ने अस्पताल के डॉक्टर्स को घायलों का उचित इलाज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि जरूरत होने पर घायल बच्चों को जयपुर रेफर किया जाएगा।

 

scroll to top