बिलासपुर। बिलासपुर के तखतपुर इलाके में अभी भी बाघ की दहशत ख़त्म नहीं हुआ है। वह अब भी आजाद घूम रहा है जिससे इलाके के लोग घरों में दुबके हुए है। बाघ को टिकरी के राम बगीचा के पास देखा गया। हालांकि टाइगर और आम लोगों की सुरक्षा के लिए वन्य अमला पूरी तरह सतर्क है और टाइगर की निगरानी में जुटा हुआ है। वन दस्ता टाइगर की गतिविधियों की जानकारी जुटा रहा है।
गौरतलब है कि भटक कर सहाहरी इलाके में आये टाइगर ने कल यानी गुरूवार को एक किसान पर जानलेवा हमला कर दिया था। घटना उस वक़्त सामने आई थी जब किसान अपने खेत जा रहा था। रास्ते में उसकी मुठभेड़ टाइगर से हो गई थी। गंभीर तौर पर घायल किसान को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है।