Close

पूर्व CM भूपेश बघेल पर ED की दबिश ,भिलाई स्थित घर पर समर्थकों की भीड़, कार्रवाई का कर रहे विरोध

भिलाई। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी के बाद उनके समर्थकों की भारी भीड़ जुट गई। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के समर्थन में उनके भिलाई स्थित आवास पर पहुंचे और ईडी की कार्रवाई का विरोध किया।



ईडी के विरोध को देखते हुए भिलाई पुलिस ने अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है। पुलिस प्रशासन किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए हाई अलर्ट पर है और प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। कांग्रेस ने इस कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया है। पार्टी के नेताओं का कहना है कि भाजपा सरकार विपक्षी दलों को दबाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।

 

ईडी की जांच और आगे की कार्रवाई
ईडी की टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है और इस मामले में कुछ और लोगों से भी पूछताछ हो सकती है। इस रेड को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मची हुई है और कांग्रेस पार्टी इसे केंद्र सरकार की “राजनीतिक बदले की कार्रवाई” बता रही है।

 

scroll to top