Close

मंत्री लखनलाल देवांगन की बढ़ी मुश्किलें, बीजेपी ने बनाई 3 सदस्यों वाली जांच समिति, 7 दिनों के भीतर पेश करेंगे रिपोर्ट

Advertisement Carousel

रायपुर। कोरबा में कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन द्वारा बागी प्रत्याशी के पक्ष में बयान देने के मामले में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जांच समिति गठित की है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल को इस तीन सदस्यीय समिति का संयोजक बनाया गया है। वहीं, पूर्व विधायक रजनीश सिंह और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रीनिवास राव मद्दी को सदस्य नियुक्त किया गया है। समिति को 7 दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।



इस मामले में BJP ने श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन को नोटिस जारी किया है। प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने कहा कि पार्टी में अनुशासन सर्वोपरि है, इसलिए तीन सदस्यीय जांच समिति गठित कर दी गई है। समिति जल्द ही अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

मंत्री लखन लाल देवांगन ने नोटिस का जवाब भी दे दिया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि संगठन में अनुशासन का बड़ा महत्व है और पार्टी इस मामले को गंभीरता से ले रही है।

scroll to top