Close

कॉलेज स्तर पर सौर ऊर्जा एवं ऊर्जा संरक्षण पर हुई जागरुकता कार्यशाला

 



दिनांक। कोलंबिया कॉलेज, रायपुर में क्रेडा द्वारा सौर ऊर्जा एवं ऊर्जा संरक्षण पर अर्द्ध दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। राजेश सिह राणा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) ने कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता के रुप में समलित हुए। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को सौर ऊर्जा एवं ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरुक एवं प्रोत्साहित करना था।

क्रेडा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा ऊर्जा संरक्षण एवं अक्षय ऊर्जा का महत्व बताते हुए उनके द्वारा क्रेन्द एवं राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे ऊर्जा संरक्षण एवं सौर ऊर्जा अधारित योजनाएं जैसे की पी.एम. सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, जल जीवन मिशन, सौर सुजला योजना, राष्ट्रीय जैव ऊर्जा कार्यक्रम-बायोगैस योजना पर छात्र-छात्राओं के साथ चर्चा की गई। पी.एम. सूर्यघार मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत 78 हजार तक की सब्सिडी सस्ते ब्याज पर लोन एवं इस योजना से जुडने हेतु pmsuryaghar.gov.in पर लॉगिन कर पंजीयन किये जाने की प्रक्रिया के बारे में श्री राणा द्वारा विस्तृत रुप से जानकारी देते हुए उनके द्वारा अवगत कराया गया कि आने वाले समय में इस योजना में राज्य सरकार द्वारा भी सब्सिडी दिया जा सकता है। श्री राजेश सिंह राणा द्वारा हाल ही में हुए छत्तीसगढ़ एनर्जी इन्वेस्टर्स समिट के बारे में बताते हुए माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व में ऊर्जा के क्षेत्र में हुए ऐतहासिक 03 लाख करोड़ निवेश के बारे में छात्र छात्राओं को जानकारी दी गई।

श्री राणा द्वारा राज्य में सौर ऊर्जा की क्षमता को वर्ष 2030 तक 07 प्रतिशत से बृद्धि कर 40 प्रतिशत करने हेतु राज्य सरकार की विभिन्न प्रयासों के बारे मे भी विस्तृत जानकारी दी गई। राज्य मे सौर ऊर्जा के मदद से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में लोगों को बुनियादी जरुरतें उपलब्ध कराने के बारे में श्री राणा द्वारा छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया। इस दिशा में हम सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु उनके द्वारा छात्र-छात्राओं को क्रेडा के साथ जुड़कर लोगों को जागरुक करने हेतु अपील किया गया।

कार्यक्रम में सुश्री नेहा शल्मन, विशेषज्ञ द्वारा विद्याथियों के लिए सौर ऊर्जा के क्षेत्र में नये-नये सुझाव प्रस्तुत करने हेतु लघु प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें विद्याथियों द्वारा बढ़-चढ कर भाग लिया गया। कार्यक्रम के दूसरे चरण में निहार रंजन साहू, परियोजना समन्वयक, क्रेडा द्वारा ऊर्जा संरक्षण एवं सौर ऊर्जा आधारित योजनाओं के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी साझा की गई तथा ऊर्जा संरक्षण के विभिन्न उपायों के बारे मे भी जानकारी दी गई। उन्होने ने क्रेडा द्वारा विकसित किये गये सौर समाधान मोबाईल ऐप एवं सोलर पोर्टेबल मोबाईल पावर बैंक के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई।

 

scroll to top