Close

होली के दिन शराब दुकान में लगी आग, लाखों का शराब जलकर खाक

Advertisement Carousel

महासमुंद। महासमुंद जिले में एक शराब दुकान में अचानक आग लग गई। इस हादसे में लाखों की शराब जलकर राख हो गई। घटना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इसके साथ ही आबकारी विभाग के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस और प्रशासन की टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।



जब पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने वहां पेट्रोल से भरे दो डिब्बे, पाइप और सीढ़ी पाई, जिससे यह शक जताया जा रहा है कि आग जानबूझकर लगाई गई हो सकती है। फिलहाल, पुलिस को इस मामले में संदिग्ध साक्ष्य मिले हैं, और कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
दुकान में लगी आग के कारण लाखों की शराब जलकर राख हो गई, जिससे शराब दुकान के मालिक को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। आग लगने के कारण आसपास की अन्य दुकानों को भी खतरा पैदा हुआ था, लेकिन रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे और कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

scroll to top