दुर्ग। होली की खुमारी के बीच दुर्ग से दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है। हादसे में एक युवती की मौत हो गई और तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि मृतक युवती भाजपा नेता की बेटी है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना दुर्ग राजनांदगांव रोड पर स्थित साईं ढाबा के पास की है, जहां कार पलटने से भाजपा नेता की बेटी स्वीटी कौशिक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि स्वीटी कौशिक तीन अन्य युवकों के साथ कार में सवार होकर जा रही थी। इसी दौरान साईं ढाबा के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई।
इस घटना में स्वीटी सहित सभी को गंभीर चोट आई थी, जिसके बाद सभी को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में उपचार के दौरान स्वीटी की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य युवकों की हालत नाजुक बताई जा रही है। फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि कार सवार सभी लोग कहां जा रहे थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।