Close

मितानिनों ने CMHO कार्यालय का घेराव किया

बिलासपुर-बिलासपुर जिले की मितानिनों ने बड़ी संख्या में CMHO कार्यालय का घेराव कर दिया। CMHO ऑफिस का घेराव करने पहुंची मितानिनों ने जमकर नारेबाजी भी की और अपनी मांगों को पूरा करने की मांग करती रहीं। इस दौरान मितानिन ऑफिस के सामने धरने पर बैठ गईं। करीब 1 घंटे के प्रदर्शन के बाद उन्होंने अपनी मांगों को लेकर CMHO को ज्ञापन सौंपा और मांगे पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी भी दी है।मितानिनों ने बताया कि मितानिन दावा प्रपत्र में 75 प्रतिशत राज्यांश राशि जोड़ने, कोरोना काल में कार्य का बकाया भुगतान राशि देने सहित 8 सूत्रीय मांगों को लेकर सीएमएचओ कार्यालय पहुंचे हुए हैं।बीते 6 माह से राशि का भुगतान नहीं किया गया है।उनका कहना कोरोना काल में मितानिन अपनी जान जोखिम में डालकर घर घर सर्वे कर रहे थे। लेकिन, आज काम होने के बाद उन्हें ही अपने मेहनत की राशि से वंचित किया जा रहा है। वही इस मामले पर सीएमएचओ अनिल श्रीवास्तव ने जल्द ही मितानिनो को बकाया राशि का भुगतान करने का आश्वासन दिया है।

scroll to top