रायपुर। ऑल इंडिया बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र एम्प्लॉयीज फेडरेशन के आव्हान पर आज पूरे देश में बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के मैनेजमेंट की कर्मचारी विरोधी नीतियों के विरोध में एक दिवसीय देशव्यापी हड़ताल का आहवाहन किया था.इसके तहत छत्तीसगढ़ बैंक एम्प्लॉईज़ एसोसिएशन के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ एवं रायपुर में हड़ताल रखी गई. जिसके तहत छत्तीसगढ़ बैंक एम्प्लॉयज़ एसोसिएशन के महासचिव शिरीष नलगुंडवार के नेतृत्व में बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के पदाधिकारी एवं कर्मचारियो ने बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र अंचल कार्यालय रायपुर में ज़ोनल मैनेजर प्रशांत राजू को ज्ञापन सौपा .
उनसे निवेदन किया कि कर्मचारियों की मांगों को जल्द से जल्द प्रधान कार्यालय पुणे को अवगत कराये । इस कार्यक्रम में बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के सदस्य असीम बानी, रमन्ना मूर्ति , तेजस राठोड़, अमर बुंदेले, राजेश वर्मा,पीकांत साहू,संजीव कुमार, मोहन पुल्ली, तनराम मिरी एवं श्रीमति राजेश्वरी शर्मा , ऋतुजा घाटगे , मोहिनी कुशवाहा, नमिता साहू एवं अन्य उपस्थित थे । इस तरह पूरे देश के साथ पूरे छतीसगढ़ एवं रायपुर में हड़ताल पूर्ण रूप से सफल रही।