नेशनल न्यूज़। महाराष्ट्र के हिंगोली में गुरुवार को एक के बाद एक लगातार दो भूकंप के झटके महसूस किए गए. ये झटके लगभग 10 मिनट के अंतराल पर दर्ज किए गए. भूकंप का पहला झटका सुबह 6 बजकर 8 मिनट पर महसूस किया गया. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.5 रही। वहीं, भूकंप का दूसरा झटका सुबह 6 बजकर 19 मिनट पर दर्ज किया गया। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.6 दर्ज की गई.
भूकंप की तीव्रता कम होने के कारण अभी तक बुनियादी ढांचे को कोई नुकसान या किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सुबह-सुबह आने के कारण लोगों को भी भूकंप का पता नहीं चला।
मेघालय में भूकंप
इससे पहले सोमवार शाम को मेघालय में भी 3.0 तीव्रता का मध्यम भूकंप आया था। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप का केंद्र नोंगपोह में दर्ज किया गया था। इसमें कहा गया है कि भूकंप शाम 5:41 बजे 5 किलोमीटर की गहराई पर आया।