Close

नक्सल उन्मूलन को बड़ी सफलता एक साथ 22 नक्सलियों ने किया सरेंडर,11 लाख के इनामी भी शामिल

Advertisement Carousel

बीजापुर।नक्सल उन्मूलन में जुटे छत्तीसगढ़ पुलिस और अर्धसैनिक बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। गंगालूर एरिया कमेटी के अंतर्गत सक्रिय 22 नक्सलियों ने माओवादी विचारधारा से तौबा करते हुए पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। इनमें 11 लाख रुपये के इनामी 6 माओवादी भी शामिल हैं।



बीजापुर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) द्वारा नए कैंप स्थापित करने के बाद, इलाके में माओवादी विरोधी गतिविधियां तेज हो गई। सड़कों, बिजली, स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं का विस्तार होने के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीण अब माओवादियों के खिलाफ आवाज उठाने लगे हैं। इसके परिणामस्वरूप, कई नक्सली अब मुख्यधारा में शामिल हो रहे हैं, क्योंकि उन्हें अब विकास के लाभ दिखने लगे हैं।

यह आत्मसमर्पण पुलिस और सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी जीत है, जो लंबे समय से माओवादी संगठन के खिलाफ कार्रवाई में जुटे हुए हैं। इस कदम को नक्सलवाद के खिलाफ क्षेत्रीय बदलाव और विकास की ओर एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

scroll to top