Close

MPs Salary Hike: सांसदों की हुई मौज, बढ़ गई सैलरी, अब हर महीने मिलेगा इतना वेतन

Advertisement Carousel

दिल्ली। देश के सांसदों की सैलरी में बढ़ोतरी कर दी गई है। केंद्र सरकार ने संसद सदस्य वेतन, भत्ते और पेंशन अधिनियम, 1954 के तहत वेतन और भत्तों में संशोधन किया है। यह नया वेतनमान 1 अप्रैल 2023 से लागू होगा। इस बढ़ोतरी के पीछे सरकार का तर्क है कि बीते 5 सालों में महंगाई काफी बढ़ी है, जिसे ध्यान में रखते हुए यह बदलाव किया गया है।



नई सैलरी कितनी होगी?
सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार सांसदों के वेतन, दैनिक भत्ते और पेंशन में बदलाव किया गया है।

आइए जानते हैं अब उन्हें कितनी सैलरी मिलेगी:

मासिक वेतन: पहले सांसदों को ₹1,00,000 प्रतिमाह मिलते थे, जिसे अब बढ़ाकर ₹1,24,000 कर दिया गया है।

दैनिक भत्ता (Daily Allowance): पहले यह ₹2,000 था, जिसे अब बढ़ाकर ₹2,500 कर दिया गया है।

पेंशन (पूर्व सांसदों के लिए): पूर्व सांसदों की मासिक पेंशन ₹25,000 से बढ़ाकर ₹31,000 कर दी गई है।

अतिरिक्त पेंशन (5 साल से अधिक सेवा के लिए): यह पहले ₹2,000 प्रतिमाह थी, जिसे बढ़ाकर ₹2,500 कर दिया गया है।

सरकार ने क्यों किया वेतन में इजाफा?
सरकार का कहना है कि यह बढ़ोतरी महंगाई के असर को देखते हुए की गई है। महंगाई दर और लागत सूचकांक (Cost Inflation Index) को ध्यान में रखते हुए यह बदलाव हुआ है। आरबीआई के महंगाई दर के आंकड़ों के आधार पर सांसदों की आर्थिक स्थिति को संतुलित रखने के लिए यह फैसला लिया गया है।

इस फैसले से किसे होगा फायदा?
वर्तमान सांसदों को बढ़ी हुई सैलरी मिलेगी।

पूर्व सांसदों को अधिक पेंशन का लाभ मिलेगा।

5 साल से अधिक सेवा देने वाले सांसदों को अतिरिक्त पेंशन में बढ़ोतरी का फायदा मिलेगा।

 

scroll to top