Close

राजीव युवा मितान क्लब के प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए मंत्री डॉ. डहरिया

रायपुर- नगरीय प्रशासन, विकास एंव श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने जनपद पंचायत आरंग एवं नगरपालिका परिषद् आरंग द्वारा टाउन हॉल आरंग में संयुक्त रूप से आयोजित ब्लाक स्तरीय राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारियों का प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन शिविर में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की युवा शक्ति को संगठित करने, सामाजिक, सांस्कृतिक तथा खेल गतिविधियों एवं शासन की विभिन्न योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए राज्य सरकार के द्वारा राजीव युवा मितान क्लब योजना प्रारम्भ की गई है। इस योजना के माध्यम से प्रत्येक क्लब को प्रतिवर्ष एक लाख रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने का प्रावधान किया गया है।  मंत्री डॉ. डहरिया ने कहा कि युवा मितान क्लब के माध्यम से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में युवाओं के खेल प्रतिभा को निखारने एवं सामाजिक समरस्ता एवं भाईचारा बढ़ाने तथा छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति को बढ़ावा देने का काम किया जा रहा है। इस अवसर पर मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने युवा मितान क्लब के सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आई.ए.एस. (प्रशिक्षु)  जयंत नाहटा, आरंग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अतुल विश्वकर्मा, तहसीलदार आरंग  विनोद साहू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आरंग श्री किरण कुमार कौशिक, अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग श्री खिलेश्वर देवांगन, अध्यक्ष नगर पालिका आरंग चन्द्रशेखर चन्द्राकर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।

scroll to top