रायपुर। राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां रायपुर रेलवे स्टेशन में एक अज्ञात युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। लाश मिलने की सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और युवक की पहचान करने में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर रेलवे स्टेशन के 01 नंबर प्लेटफॉर्म में बंद पड़े रेलवे कैटरिंग टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड के ऑफिस के अंदर युवक की लाश मिली है। युवक की लाश मिलने से पूरे परिसर में हड़कंप मच गया है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही, जीआरपी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, लाश की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस की टीम युवक की पहचान करने में जुट गई है।